Saputara Hills Station Tourist Places In Hindi ( सापुतारा में घूमने की जानकारी हिंदी में ) :- गुजरात की आंखों का तारा यानी के सापुतारा...... सापुतारा हिल स्टेशन गुजरात का एकमात्र हिल स्टेशन है। जो डांग जिल्ले में स्थित खूबसूरत जंगल और समुद्र तट से तकरीबन 875 मीटर की ऊंचाई पर वेस्टर्न घाट पहाड़ियों ( हिल ) की एक श्रृंखला है। सापुतारा हिल स्टेशन आज तक दुनिया की नजरों से छुपा हुआ यह हिल स्टेशन किसी जन्नत से कम नहीं है।
सापुतारा यानी के सांपों का घर, सर्पगन नदी पर सांप का एक खूबसूरत मंदिर है। जहां पर यहां के स्थानीय आदिवासी होली के दिन सांपों की धूम-धाम से पूजा-अर्चना करते हैं।
Saputara Hills Station Dang Gujarat
यहां पर पर्यटक के घूमने और एंटरटेनमेंट के लिए रोपवे की सुविधा, पैराग्लाइडिंग, बोटिंग, ट्रैकिंग, जंगलसफारी, कैमलराइट्स, बाइकराइडिंग, साइकिलिंग, एडवेंचर गतिविधियां, होटल, पार्क, सिनेमा और यहां पर प्राकृतिक सौंदर्य की वजह से पर्यटक यहां पर वीडियो शूटिंग, प्रे-वेडिंग (preweding) वीडियो, फोटोग्राफी इत्यादि गतिविधियां कर सकते है।
सापुतारा हिल स्टेशन में घूमने लायक कहीं सारे खूबसूरत स्थान है।
• सापुतारा हिल स्टेशन घूमने का सही समय - Saputara Hills Station Best Visiting Time and Weather
सापुतारा हिल स्टेशन घूमने के लिए अक्टूबर से जून और मोनसून के समय में जुलाई से सप्टेंबर मे सबसे बेस्ट टाइम है। वैसे तो आप साल में कभी-भी घूमने जा सकते हो लेकिन मॉनसून और मॉनसून के बाद यहां का नजारा बहुत खूबसूरत होता है। और वेधर भी काफी अच्छा होता है। 15 डिग्री सेल्सियस से 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहता है।
• सापुतारा झील पर्यटन स्थल - Saputara Lake Tourist Places In Hindi
सापुतारा झील प्राकृतिक और मानव निर्मित का संयोजन (कॉमिनेशन) है। सापुतारा झील सापुतारा के सेंटर में स्थित मौजूद है। इस झील के चारों ओर फूलों के गार्डन और ( वॉकवे )पगडंडी होने सेेे इस गार्डन की सुंदरता में चार चांद लग जाते है। इस झील में आप वोटिंग का मजा ले सकते हो। जैसे कि पेंडल बोट, मशीन बोट, और अन्य तरह की बोट यहांं से रेंट पर ले सकते हो। इस झील के किनारे कई सारे खाने पीने के स्टॉल और बच्चोंं के एंटरटेनमेंट के लिए कहीं सारे राइट्स और टॉयज अवेलेबल है।
पेंडल बोट रो-जनरल बोट
4 सीटर ₹300. पर सीट ₹50 हाफ राउंड
6 सीटर ₹450। ₹100 रुपया फुल राउंन
• सनराइज पॉइंट सापुतारा मैं घूमने लायक पर्यटन स्थल - Sonrise Point Tourist Attraction Saputara In Hindi
सापुतारा में यह पॉइंट पूर्व दिशा में होने के वजह से सूर्य की पहली किरण और सूर्य सबसे पहले यहां निकलता देख सकते हो। जो काफी अद्भुत नजारा पेश करता है। बड़े-बड़े पहाड़ों के बीच में से सूर्य जब अपनी पहली कीरणे बिखरता है और पहाड़ो से लदे हुए बादल अपनी सादर से झरने जैसा बहता है। जैसे कि पहाड़ के ऊपर से बादलोंं का झरना गिरता हो इसे देखने का मजा ही कुछ अलग है।
सापुतारा में एक सनसेट व्यू पॉइंट हिल स्टेशन भी है। जहां पर सूर्य को सेट होते हुए देखना और नीले आसमान मे जब सूर्य अपने रंग को बिखरता है चारों ओर हरियाली बड़े बड़े पहाड़ बादलों के झरने पहाड़ों के ऊपर बेहते हैं दूर-दूर तक जंगल, ठंडीहवा, ऊपर से सापुतारा को देखने का मजा ही कुछ अलग है।
सनसेट पॉइंट और सनराइज पॉइंट दोनों जगह पर काफी अद्भुत प्राकृतिक सौंदर्य है जहां पर आप वीडियोग्राफी फोटोग्राफी करने के लिए बेस्ट स्थान है।
• हातगढ़ फोर्ट( किल्ला )Hatgad Fort
हातगढ़ फोर्ट सापुतारा से 6 किलोमीटर की दूरी पर गुजरात और महाराष्ट्र बॉर्डर पर स्थित है। यह फोर्ट 16वीं शताब्दी मैं छत्रपति शिवाजी महाराज द्वारा बनवाया गया था और इस फोर्ट का उपयोग वॉच टावर के रूप में किया जाता था। वैसे तो इस किल्ले में कई सारे राजाओं ने राज किया है। किल्ले के ऊपर एक पत्थर पर शिलालेख देखने को मिलेगा जो इस किले को फतेह करने के बाद लिखवाया गया था। ऊपर एक छोटा सा तालाब है।आज ए फोर्ट खंडहर हालत में है। ऊपर तक जाने के लिए आपको तकरीबन 200 सेे ज्यादा सीढ़ींया चडनी पड़ेगी। मॉनसून में यहां पर चारोंओर फूलों की चादर बिखर जाती है। जो किसी स्वर्ग से कम नहीं ऊपर से चारोओर हरियाली और पूरे सापुतारा का नजारा देख सकते हो।
यहां पर आप वीडियो शूटिंग pre-wedding और प्रोफेशनल फोटोग्राफी कर सकते हो यहां का व्यू प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है।
समय सुबह 8:00 बजे से शाम को 6:00 बजे तक जा सकते हो।
• पूर्णा वन्य जीव अभ्यारण और इको कैंपसाइट(purna wildlife sentury Eco campsite saputara )
पूर्णा वन्य जीव अभ्यारण लगभग 165 किलोमीटर में फैला हुआ जंगल है जो महाराष्ट्र और गुजरात जैसे बड़े राज्यों की सीमा साझा करता है। जिसमें गुजरात के जिल्ले डांग, तापी, व्यारा और आहवा जिल्ले है। और महाराष्ट्र के नंदुरबार तक सीमाएं जाती हैं।
इस वन्य अभ्यारण प्रबंधन की जिम्मेदारी गुजरात के डांग फॉरेस्ट विभाग के पास है।
इस अभ्यारण का नाम यहां पर बेहती पूर्णा नदी के नाम पर से रखा गया है।
इस जंगल में तेंदुए, सांभर, चोसिंगा, आम मोगोज, भोकने वाले हिरण, लकड़बग्घा, चित्तल, जंगली बिल्ली और मकाक जैसे प्राणियों के साथ यहां पर कई सारे मकड़िया सांप भारतीय अजगर जैसे वन्य जीव पाए जाते हैं।
यहां रहने वाले वन्यजीवों के साथ-साथ कोल्चा, कोकण, भील, डबडांस, और वारली जैसे समुदाय के आदिवासियों कि जाति यहां पर सदियों से रहती है। और आज भी अपनी संस्कृति से जुड़े हुए हैं।
पूर्णा वन्य जीव अभ्यारण में महाल इको साइटकैंप( Mahal Eco Campsite) मैं पारंपारिक आदिवासी समुदाय के हर्ट्ज़ है। जहां पर आप रुक भी सकते हो।
(Mahal Eco campsite) महाल इको साइटकैंप में वास ट्री, ट्रीहाउस, ट्रैकिंग, एडवेंचर एक्टिविटी इत्यादि एक्टिविटी कर सकते हो।
इको साइटकैंप में एकदम शांति और प्रकृति के बीच रहने का कुछ अलग ही एहसास होता। ऐसे अद्भुत एहसास के लिए आपको यहां पर रुकना होगा।
रोज गार्डन सर्कल से केवल 600 मीटर की दूरी पर स्थित यह गार्डन सनराइज रोड के रास्ते में पड़ता है। इस गार्डन का एंट्री समय सुबह 7:00 से शाम को 7:00 बजे तक का है। इस गार्डन में तकरीबन 200 से भी ज्यादा प्रकार के रोज( गुलाब) पाए जाते हैं। जनवरी फरवरी फूलों के सीजन मैं ए गार्डन रंग बिरंगी फूलों से भर जाता है। जो एक अद्भुत दृश्य बयां करता है
रोज के अलावा इसमें कई सारे किस्म के फूल भी पाए जाते हैं इस गार्डन को आर्टिफिशियल बहुत खूबसूरत बनवाया गया है। यहां पर जाने का सबसे बेस्ट समय शाम के वक्त है।
• इको पॉइंट - Eco point
इको पॉइंट सापुतारा के मेन सर्कल से 1500 मीटर की दूरी पर एक बड़ी चट्टान जैसी पहाड़ी है। ए पहाड़ी कुदरती तरीके से कुछ इस तरह बनी है के यहां पर आप अपने आवाज जितनी जोर से लगाएंगे उतनी ही जोर से इको में परावर्तित होकर वापस आपके पास आएगी।
सापुतारा में इको पॉइंट बहुत इंटरेस्टिंग स्थान है। जो भी पर्यटन यहां पर जाता है। वह अपने आपको यहां पर आवाज लगाने से रोक नहीं पाता है।
• टेबल व्यू पॉइंट - table view point
सापुतारा सर्कल से 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित टेबल व्यू पॉइंट को गवर्नर हिल के नाम से भी जाना जाता है। ए हिल सापुतारा की सबसे ऊंची हिल है। इस हिल से पूरे सापुतारा का नजारा देख सकते हो। इस हिल के ऊपर समतल सपाट मैदान है। जिसे देखने पर टेबल जैसा प्रतीत होता है इसीलिए इस हिल का नाम टेबल हिल रखा गया है।
इस हिल पर हॉर्स राइडिंग, कैमल राइडिंग, बाइक राइडिंग, फोटोग्राफी वीडियो शूटिंग अन्यथा मक्का और स्टोबेरी का स्वाद ले सकते हो।
• आर्टिस्ट विलेज - Artist village
ए विलेज आर्टिस्ट लोगों के लिए स्वर्ग समान है। यहां पर आप अपना आर्ट बना सकते हो सीख सकते हो। इस गांव को कलाकार गांंव के नाम से पहचाना जाता है। इस आर्ट विलेज में कई प्रकार के अलग-अलग आर्ट देखने को मिलेंगे, आपको यहां पर भारतीय संस्कृति एवं कला का एहसास होगा।
• गिरा वॉटरफॉल्स ( झरना) - Gira waterfalls
गिरा वॉटरफॉल्स सापुतारा हिल स्टेशन से लगभग 50 किलोमीटर दूर डांग जिल्ले के वघाईकस्बे ( आंबावाड़ा विलेज) मैं स्थित है। जो वांसदा नेशनल पार्क से 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। गिरा वॉटरफॉल्स हरी-भरी पहाड़ियों और जंगलों से घिरा हुआ अति खूबसूरत प्राकृतिक वॉटरफॉल्स है।
गिरा वॉटरफॉल्स वर्षा ऋतु में देखने लायक होता है क्योंकि तब गिरा वॉटरफॉल्स अपने असली रूप में होता है। यहां की प्राकृतिक खूबसूरती बहुत बढ़िया है इसलिए यहां पर वीडियो ग्राफी और फोटोग्राफी के लिए बेस्ट स्थान माना जाता है।
यहां जाने का टाइम सुबह 8:00 बजे से शाम को 7:00 बजे तक ( यहां पर पार्किंग की भी सुविधा अवेलेबल है। फोर व्हील के ₹50 पार्किंग चार्ज लगता है )
शबरी धाम, सापुतारा से 60 किलोमीटर दूरी पर स्थित है। इस धार्मिक स्थान पर आपको एकदम शांति महसूस होगी। पुरानी कथाओं के अनुसार शबरी भगवान श्री राम की परम भक्त थी। इसी जगह पर शबरी ने भगवान श्री राम सीता लक्ष्मण को 14 वर्ष के वनवास दौरान (जुठे) सखे हुए बोर खिलाया था। थोड़ी दूरी पर पंपा सरोवर है जहां शबरी और हनुमानजी ने स्नान किया था। नजदीक में। मातंग ऋषि आश्रम है जो शबरी के गुरूजी का है।
• सापुतारा मे कहां रुके - Hotel and Resort
सापुतारा में रुकने के लिए कई सारे होटेल, रिसोर्ट और इकोसाइड कैंप, धर्मशाला, गेस्ट हाउस, अवेलेबल है।
आपको यहां पर ₹1000 से ₹1500 मैं या तो कोई ऑफर होगी तो कम या ज्यादा हो सकता है। फुल सुविधा के साथ Ac Room और Non Ac Room मिल जाएंगे।
नीचे दी गई लिंक पर आप मीडियम रेंज में रूम बुक करवा सकते हो।
• कैसे पहुंचे..? How To Reach
• सड़क मार्ग ( By Road) :- सापुतारा 360 नंबर नेशनल हाईवे पर होने से आप यहां पर गुजरात और महाराष्ट्र दोनों तरफ से आ सकते हो
सापुतारा मुंबई से 250 किलोमीटर दूर है
सापुतारा सूरत से 160 किलोमीटर दूर है
सापुतारा नाशिक से 75 किलोमीटर दूर है
• रेल मार्ग ( By Railway ):- सापुतारा में सबसे नजदीकी जंक्शन बिलिमोरा है। ए हिल स्टेशन
मुंबई से 245 किलोमीटर
सूरत 160 किलोमीटर
नासिक से 70 किलोमीटर
• हवाई मार्ग (By Air) :- सापुताराा के सबसे नजदीकी एयरपोर्ट सूरत इंटरनेशनल हवाई अड्डा 158 किलोमीटर दूरी पर स्थित है। सूरत इंटरनेशनल हवाई अड्डा देश के अन्य बड़ी सिटी से अच्छी तरह से कनेक्टेड है।
इससे भी देखिए....