Jammu And Kashmir India Tourist Palace In Hindi

Places To Visit In Jammu And Kashmir In Hindi :- जम्मू-कश्मीर घूमने की जानकारी और देखने लायक स्थान की बात करें तो धरती पर अगर कहीं पर स्वर्ग है तो वह कश्मीर है। कश्मीर मैं प्राकृतिक सौंदर्य भरपूर हरी-भरी वादियां बर्फीली पहाड़ियाे की श्रृंखला, ग्लेशियर, घाटियों के बीच में बहते झरने, झाड़ियों से घीरे जंगल,फूलों से भरी रंग-बिरंगी वैली, खूबसूरत झीले, जम्मू कश्मीर ग्रेट हिमालय पर्वतमाला के गोद में बसा जम्मू एंड कश्मीर 1 केंद्र शासित प्रदेश है। 

जम्मू-कश्मीर की राजधानी गर्मियों में श्रीनगर और सर्दियों में जम्मू बन जाती है। वैसे तो जम्मू कश्मीर में पूरे साल घूमने जा सकते हैं लेकिन यहां पर सर्दियों का मौसम और गर्मियों का मौसम दो विभाग है। आप पर डिपेंड है आपको गर्मियों में जाना है या सर्दियों में....

कश्मीर प्राकृतिक सौंदर्य के लिए देश विदेश में प्रख्यात है। इसके अलावा यहां पर कई सारे पर्यटन स्थल, दर्शनीय स्थल, मंदिर, मठ, ऐतिहासिक गार्डन, फूलों के बागान, पर्यटन को अपनी और आकर्षित करता है। कश्मीर जाने का कोई निर्धारित टाइम नहीं है, क्योंकि यहां पर पूरे साल मौसम सुहाना रहता है। जम्मू एंड कश्मीर प्राकृतिक प्रेमी, एडवेंचर के शौकीन साहसिक प्रेमियों के लिए कश्मीर एक वरदान समान है। सर्दियों के मौसम में ट्रैकिंग जैसी एक्टिविटीज बंद होती है। अगर आप कश्मीर घूमने की योजना बना रहे हैं तो 1 वीक की योजना भी कम पड़ेगी नीचे बताए गए सभी पर्यटन स्थल पर जरूर जाए

Jammu Kashmir tourist palace
Jammu Kashmir tourist palace 

• Jammu Kashmir tourist palace Kashmir Tourism in Hindi information


• श्रीनगर टूरिस्ट पैलेस Srinagar tourist palace Jammu Kashmir

श्रीनगर यानी कि धरती का स्वर्ग Paradise on the earth श्रीनगर को लैंड ऑफ झील, से जाना जाता है। जम्मू कश्मीर की समर कैपिटल (राजधानी) प्राकृतिक सौंदर्य खूबसूरत घाटियों चारों और बड़े-बड़े पहाड़ों से घिरी हुई एक खूबसूरत वैली है। श्रीनगर समुद्र तल से तकरीबन 1590 मीटर (5200 फिट) की ऊंचाई पर झेलम नदी के समीप स्थित है। श्रीनगर रंग बिरंगी फूलों, मुगल गार्डन और बर्फीले पहाड़ प्राकृतिक खूबसूरत डल झील के लिए प्रख्यात है।

श्रीनगर की(Dal Lake) डल झील अपने प्राकृतिक सौंदर्य के लिए पूरे विश्व में प्रख्यात है। दल झील छोटे बड़े तकरीबन 1000 जितने झरनों से बना है इस झील को कश्मीर का गेहना कहा जाता है सर्दियों के मौसम में पूरी झील जम जाती है।

दल झील में हाउसबोट और शिकारा बोट का आनंद ले सकते है हाउसबोट में खाना-पीना रुकना सब फैसिलिटी देते हैं। झील के अंदर नाव में तैरता फूलों और वेजिटेबल का बाजार खुलता है। इसके अलावा आप यहां से 9 किलोमीटर दूर झील के किनारे हजरतबल मॉस्क है। दल झील के किनारे होने की वजह से यहां का नजारा बहुत ही अद्भत है चारों और हरी-भरी वादियां बर्फीले पहाड़ पर्यटन को अपनी और आकर्षित करता है। 

दल झील से सटा हुआ एक शालीमार गार्डन डल झील के किनारे स्थित है। इस भव्य और आलीशान गार्डन का निर्माण जहांगीर ने अपनी बेगम नूरजहां के लिए करवाया था बहुत ही खूबसूरत और सुंदर है।

Dal Lake, Kashmir
Dal Lake, Kashmir 
शालीमार गार्डन के अलावा दल झील और जबखान पहाड़ों के बीच में बेहद खूबसूरत निशांत गार्डन है। गार्डन का निर्माण सन 1633 मैं नूरजहां के भाई अब्दुल हसन आसिफ खान ने करवाया था। पूरा गार्डन हरी-भरी झाड़ियों रंग बिरंगे फूलों मुगल डिजाइनिंग फुल छोड पर की गई अद्भुत कारीगरी खूबसूरत नजारों के साथ यहां के पीरपंजाल के पहाड़ पर्यटनो का मन लुभाने के लिए काफी है। 

श्रीनगर में चश्मेशाही गार्डन श्रीनगर का पहेला गार्डन है। चश्मेशाही गार्डन चारों ओर हरी-भरी पहाड़ियों से घिरा हुआ है यहां गार्डन बहुत ही खूबसूरत है यहां पर प्राकृतिक झरने और खूबसूरती के लिए जाना जाता है।

नगीन झील श्रीनगर से 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर और दल झील की एक शाखा है इस झील में आप हाउसबोट के साथ तैराकी और वोटर्सकी का मजा भी ले सकते है। 

शंकराचार्य मंदिर तख्ते सुलेमान पहाड़  के ऊपर 1000 फीट की छोटी पर स्थित है। इस मंदिर के दर्शनीय आंगन से आप श्रीनगर का अद्भुत सौंदर्य का नजारा और दूर-दूर तक फैले पीर पंजाल पहाड़ियों का अद्भुत नजारा देख सकते है। इसके अलावा आप श्रीनगर में, श्रीनगर का तुलिप गार्डन विश्वभर में प्रख्यात है, सारिका देवी मंदिर, पत्थर मस्जिद, परी महेल, हरी पर्वत किल्ला, फूलों के खेत इत्यादि....


• लेह लद्दाख टूरिस्ट पैलेस Leh-Ladakh tourist palace Jammu Kashmir

लद्दाख उत्तर भारत पश्चिमी हिमालय का ऊंचा ठंडा एक दुर्गम  भूभाग प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर और रंग-बेरंगी पहाड़ों के लिए प्रख्यात है। लद्दाख को ठंडा रेगिस्तान Cold Desert के नाम से भी जाना जाता है। लद्दाख  भारत की सबसे ऊंचाई पर स्थित एक केंद्र शासित प्रदेश शुरू घाटी और जंस्कार घाटी से मिलकर बना है। जो हर हिंदुस्तानी के दिल में बसता है।  लेह लद्दाख में बाइक के शौकीन लोगों की बाइक ट्रिप जिंदगी की एक तमन्ना होती है। लेह लद्दाख में दुनिया की सबसे ऊंची सड़क मौजूद है। लद्दाख में दुनिया का सबसे ऊंचा बेली ब्रिज (ऊंचाई समुद्र तल से 5600 मीटर है। मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर पैंगोंग झील और लेह से 30 किलोमीटर की दूरी पर मैग्नेटिक हिल पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है।नुब्रा वैली घूमने की जानकारी >>

लद्दाख प्राकृतिक सांस्कृतिक सौंदर्य से भरपूर इंक्रेडिबल इंडिया का इनक्रेडिबल स्थान है लद्दाख में देखने लायक पर्यटन स्थल प्राकृतिक खूबसूरती से भरपूर मनमोहक नजाराे से परे spituk monastery, नुब्रा वैली, शांति स्तूप, सौ मोरेरी, हेमेस राष्ट्रीय उद्यान, खारदुंग ला पास, लेह पैलेस, जंस्कार वैली, इत्यादि टूरिस्टट पैलेस देख सकते है। 

Ladakh tourist places jammu Kashmir
Ladakh tourist places jammu Kashmir 

• गुलमर्ग पर्यटन स्थल Gulmarg tourist palace Jammu Kashmir

गुलमर्ग बारामुला जिल्ले मैं स्थित श्रीनगर से तकरीबन  49 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। गुलमर्ग समुद्र तल से  तकरीबन  पौने 3 किलोमीटर (2700 मीटर ) की ऊंचाई पर स्थित बर्फ से ढकी खूबसूरत पहाड़ियां और हरी भरी घाटियाे वादियाे, ट्रैकिंग, माउंटेन बाइकिंग, के लिए प्रख्यात है। गुलमर्ग में विश्व की सबसे ऊंचाई पर स्थित सेकंड नंबर की गोंडोला केबलकार मौजूद है इसकी टिकट दो पार्ट डिवाइडेड है। 400&800

गुलमर्ग में घूमने लायक पर्यटन स्थल मैं प्रमुख है गोंडोला लिफ्ट, खीलन मार्ग, अफरवाद बिक, गुलमर्ग गोल्फ कोर्स, गुलमर्ग स्काई रिजॉर्ट, अल्फात्र लेक, गुलमर्ग बायोस्फीयर रिजर्व, स्ट्रॉबेरी वैली, चिल्ड्रन पार्क,



• सोनमर्ग टूरिस्ट पैलेस sonmarg tourist palace Jammu Kashmir

सोनमर्ग जम्मू कश्मीर के  गडरबल जिल्ले मैं बसा एक खूबसूरत पर्यटन स्थल है। जो श्रीनगर से तकरीबन 80 किलोमीटर  की दूरी पर स्थित है। सोनमार्ग सिंध नदी की दोनों ओर फैले बड़े बर्फीले पहाड़ की गोद में दूर-दूर तक ढलाव दार घास के मैदान मैं जब सूर्य की किरणें अपना रंग बिखेर ती है, मानो के सोने की सादर बिखेरी हो ऐसा प्रतीत होता है इसीलिए इस क्षेत्र का नाम सोनमर्ग पड़ा है। नवंबर से फरवरी तक स्नोफॉल की वजह से यह जगह पूरी तरह से बंद रहती हैं।

यहां जाने का बेस्ट टाइम है अप्रैल से अक्टूबर है सोनमर्ग ट्रैकिंग प्रेमियों के लिए वरदान है। सोनमर्ग से तकरीबन 10 किलोमीटर की दूरी पर जोजिला पास बेहद खूबसूरत हे।

सोनमर्ग के पर्यटन स्थल दांजीवास ग्लेशियर, जोजिला पास, विषनसर लेक, वेस्टर्न माउंटेन,

Sonmarg tourist places jammu Kashmir
Sonmarg tourist places jammu Kashmir 

पहेलगांव टूरिस्ट पैलेस pahalgaon tourist palace Jammu Kashmir

पहाड़ों पर घूमना और ट्रैकिंग के लिए पहेल गांव बेस्ट पैलेस है। यहां पर लेतर नदी बहती है जिसमें आप राफ्टिंग, हॉर्स राइडिंग, लहराते केसर की खेत आपका स्वागत करने के लिए बेताब है।

पहेल गांव में आप अरु घाटी, बेताब घाटी, शेषनाग, अमरनाथ यात्रा का रास्ता यहां से होकर गुजरता है।

इसके अलावा कारगिल जून महीने में बेस्ट ऑप्शन है प्राकृतिक सौंदर्य और खूबसूरत वादियों के लिए फेमस कारगिल में आप कारगिल वॉर मेमोरियल कारगिल युद्ध की यादें तरोताजा कर देगी यहां के प्राकृतिक शुरु वैली में आप कैंपिंग के साथ ट्रैकिंग और माउंटेन बाइकिंग का आनंद ले सकते हो और पुलवामा पहचाना चाहता है यहां के हनीमून डेस्टिनेशन के लिए यहां के हेरिटेज टेंपल, लेक, झरने, प्राकृतिक सौंदर्य और दूर-दूर तक फैले रंग बिरंगी मैदान हनीमून कपल को अपनी ओर आकर्षित करता है।


वैष्णो देवी मंदिर Vaishno Devi Mandir Jammu Kashmir

वैष्णो देवी मंदिर कटरा शहेर से तकरीबन 13 किलोमीटर की दूरी पर स्थित समुद्र तल से  तकरीबन  5200 फीट की ऊंचाई पर है। वैष्णो देवी मंदिर जम्मू-कश्मीर के मुख्य पर्यटन स्थल में से एक है। यह मंदिर मां वैष्णो देवी को समर्पित है, माता सरस्वती, माता काली, माता लक्ष्मी एक गुफा के अंदर विराजमान है। यह मंदिर पहाड़ों के चारों ओर घिरा है  सफर के दौरान  आपको थकान बिल्कुल महसूस नहीं होगी क्योंकि यह मंदिर  प्रकृति की गोद में बसा है। हर रोज यहां पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। यहां तक पहुंचने के लिए आपको ट्रैकिंग करना पड़ता है। बुजुर्गों  और विकलांगों के लिए यहां पर खच्चर, पालकी, बैटरी से चलने वाले वाहन, हेलीकॉप्टर जैसी सुविधाएं अवेलेबल है। रूम बुकिंग, यात्रा परची बुकिंग, हेलीकॉप्टर बुकिंग, ऑफलाइन या तो आप ऑनलाइन बुकिंग करवा सकते है, ऑनलाइन बुकिंग करने के लिए माता वैष्णो देवी की ऑफिशियल साइट पर जाकर आप ऑनलाइन बुकिंग करवा सकते है।

www.maavaishnodevi.org

माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के बाद ऊपर 3 किलोमीटर भैरव बाबा का मंदिर है यहां पर या तो आप पैदल या रोपवे का सहारा ले सकते हैं। रोपवे की टिकट ₹80- ₹100 है।


पटनीटॉप Patnitop Hills tourist palace Jammu Kashmir

पटनीटॉप हिल स्टेशन बहुत ही खूबसूरत मंत्रमुग्ध कर देने वाला सौंदर्य से भरपूर जो हनीमून कपल्स को अपनी ओर आकर्षित करता है। उधमपुर से 45 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। पटनीटॉप जम्मू कश्मीर के मुख्य पर्यटन स्थलों में से एक है। यहां पर आप हॉर्स राइडिंग, जिपलाइन, ट्यूबराइड, रोपवे, पटनीटॉप के खूबसूरत पर्यटन स्थल चिल्ड्रन पार्क, स्काई व्यू पॉइंट, इको पार्क, और पटनीटॉप से 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित नाग टेंपल जा सकते है।

पटनीटॉप से तकरीबन 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित नाथा टॉप बहुत ही खूबसूरत पर्यटन स्थल है। 5 किलोमीटर ट्रैकिंग के बाद माथाटॉप और सानासर झील बहुत ही खूबसूरत है यहां पर आप बोटिंग, पैराग्लाइडिंग, हॉर्स राइडिंग, गोल्फ ग्राउंड का नजारा बेहद खूबसूरत है।


• जम्मू कश्मीर मैं कहां पर रुके

जम्मू कश्मीर में रुकने के लिए श्रीनगर दल लेक हाउसबोट बेस्ट्ट ऑप्शन है अगर आप श्रीनगर आए तो हाउसबोट में एक बार जरूर रुके अन्यथा हर एक पर्यटन स्थल में रुकनेे के लिए 3 स्टार एवं 5 स्टार होटल धर्मशाला, कोटर, अन्यथा कैंपिंग में रहनेे की सुविधा अवेलेबल है।

• जम्मू-कश्मीर कैसे पहुंचे

जम्मू-कश्मीर पहुंचने के लिए सबसे पहले आपको श्रीनगर आना पड़ता है यहां से आप अन्य पर्यटन स्थल पर विजिट कर सकते हो

• हवाई मार्ग  by flight

जम्मू कश्मीर श्रीनगर पहुंचने के लिए दिल्ली और देश के अन्य एयरपोर्ट से श्रीनगर की फ्लाइट मिल जाएगी यहां का सबसे नजदीकी एयरपोर्ट जम्मू तवी एयरपोर्ट है।

• सड़क मार्ग  by road

सड़क मार्ग द्वारा श्रीनगर पहुंचने के लिए आपको दिल्ली और देश के अन्य बड़े शहरों से डायरेक्टली बस मिल जाएगी सरकारी एवं प्राइवेट लक्जरियस वोल्वो बस 1506 2000 में दिल्ली टू श्रीनगर टेली बस अवेलेबल है

ऑनलाइन पर्स बुकिंग करवाने के लिए www.jksrtc.com वेबसाइट पर से बस online booking करवा सकते है।

• रेलमार्ग  by Railway

रेल मार्ग द्वारा श्रीनगर पहुंचने के लिए यहां का सबसे नजदीकी जंक्शन जम्मू , कटरा, उधमपुर, है। Jammu, Katra, Udhampur, यह तीनों जंक्शन श्रीनगर से तकरीबन 200 से 250 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। जहां से 93 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बनिहाल स्टेशन स्थित है यहां से आपको श्रीनगर पहुंचने के लिए हर 1 घंटे में श्रीनगर की ट्रेन मिल जाएगी सफर के दौरान आप प्राकृतिक सौंदर्य और खूबसूरत घाटियों का अद्भुत नजारा देख सकते है। अन्यथा श्रीनगर पहुंचने के लिए बस, ट्रैक्सी एवं प्राइवेट वाहन की मदद से श्रीनगर पहुंच सकते हैं।


इससे भी पढ़िए..... यह आपको पसंद आ सकता है।

Polo-Forest-Park-Vijay-Nagar-Park-Sabarkantha-Gujarat

                   

kulu-manali-tourist-places-in-hindi








Please do not enter any spam link in the coment box

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने