Kullu Manali Tourist Places in Hindi

Kullu Manali Tourist Place In Hindi कुल्लू मनाली हिमाचल प्रदेश और देश के मुख्य पर्यटन स्थलों में से एक है। कुल्लू मनाली प्राकृतिक सौंदर्य दर्शनीय स्थलों के लिए देश विदेश में प्रख्यात है। कुल्लू और मनाली हिमाचल प्रदेश के दो अलग हिल स्टेशन है। दोनों एक दूसरे से 40 किलोमीटर दूर है। कुल्लू और मनाली में सफेद चाँदी जेसे चमकते बर्फीले बड़े-बड़े पहाड़, मधुर आवाज में बहती झीले, सफ़ेद पानी से गिरता झरने, सुन्दर हरी-भरी वादिया के मनोहरं द्रश्य प्राकृतिक विविधता, शांत और ठंडा मौसम पर्यटन के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है। 

Kullu Manali
Kullu Manali 

इसलिये हिमाचल प्रदेश को देवो की भूमि कहा जाता है कुल्लू मनाली प्राकृतिक प्रेमी, एडवेंचर के शौकीन, साहसिक पर्यटन और हनीमूनर के लिए किसी सुनहरे सपने से कम नहीं है।

कुल्लू मनाली घूमने के लिहाज से एकदम परफेक्ट जगह है  और यहां पर कई सारे सुंदर पर्यटन स्थल मौजूद है।, ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क। यह एक यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल मैं शामिल है। कसोल, यानी मिनी इजरायल के रूप और नाम से प्रसिद्ध है। कुल्लू में मणिकरण गांव में गुरुद्वारा पर्यटन के लिए सबसे प्रसिद्ध जगह है। कसोल, सोलंग वैली, खीरगंगा ट्रेक, इत्यादि


कुल्लू में घूमने की जगह -Kullu Tourism In Hindi

कुल्लू डिस्ट्रिक्ट (जिल्ला) घूमने के लिहाज से एक बहुत बड़ा पर्यटन स्थल है। कुल्लू डिस्टिक में मौजूद पर्वती वैली जो बहुत बड़ी और अत्यंत खूबसूरत कई सारे पर्यटन स्थल का गढ़ है। यहां के शांत माहौल में ट्रैकिंग और कैंपिंग का आनंद ले सकते हैं। पार्वती घाटी उत्तरी भारतीय राज्य हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में भंतर शहेर से एक खड़ी किनारे वाली घाटी से होकर गुजरती है।

पार्वती घाटी में कई सारे धार्मिक एवं प्राकृतिक पर्यटन मौजूद है। पार्वती नदी के संगम के साथ व्यास नदी है। पार्वती घाटी में कई सारी नदियां और झरने, बर्फ से ढकी वादिया मौजूद है।

पार्वती घाटी मैं कई सारे सुंदर पर्यटन स्थल है। जैसे कि ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क जो एक यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल है। मणिकरण गुरुद्वारा , कसोल, बिजली महादेव मंदिर, शोजा घाटी, खीरगंगा ट्रेक, तीर्थन वैली इत्यादि

Kullu Manali tourist places
Kullu Manali 

मनाली में घूमने की जगह -Manali Tourism In Hindi 

मनाली हिमाचल प्रदेश और देश के मुख्य पर्यटन स्थलों में से एक है। मनाली हिल स्टेशन समुद्र तल से तकरीबन 6400 फीट कि ऊंचाई पर स्थित है। मनाली की खूबसूरत वादिया देवदार के जंगलों से घिरा हुआ है और इसमें नदियाे, झरने, और सदा बर्फ से ढकी चोटिया पर्यटन को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। यह स्थान दुनिया भर के पर्यटनो की पहली पसंद है और हनीमून मनाने और चुटिया बिताने के लिए लोकप्रिय स्थान है। मनाली मैं कई सारे पर्यटन स्थल है जैसे कि रोहतांग दर्रा, सोलंग वैली, पिन वैली नेशनल पार्क, हिडिंबा देवी मंदिर, नग्गर कैसल इत्यादि


Kullu Manali Tourist Place In Hindi - कुल्लू मनाली के घूमने की जगह

कुल्लू मनाली में घूमने के लिए प्राकृतिक पर्यटन स्थल दर्शनीय और एडवेंचर लवर नेचर लवर की कहीं सारे पर्यटन स्थल मौजूद हैं। 

 Solang Valley Tourist Places In Hindi 

सोलंग वैली यानी कि स्नोपाइंट वैली कुल्लू से तकरीबन 54 किलोमीटर और मनाली से 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित समुद्र तल से तकरीबन 2,560 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। सोलंग घाटी सोलंग और ब्यास कुंड के बीच में  स्थित है।सोलंग वैली में हर साल सर्दियों में विंटर स्की फेस्टिवल का आयोजन होता है। जिस में हिस्सा लेने के लिए दूर-दूर से स्कि लवर आते हैं। 

इसके अलावा पर्यटन यहां पर ट्रैकिंग,स्कीइंग,                  स्काईडाइविंग, हॉर्स राइडिंग पैराग्लाइडिंग, जोरबिंग, रोपवे, पर्वतारोहण जैसी साहसिक खेलों के लिए प्रसिद्ध है

सोलंग वैली कौ वैली ऑफ द स्नोपाेइंट के नाम सभी भी जानी जाती है। सोलंग वैली के छोर पर भगवान शिव का एक मंदिर मौजूद है। 

Solang Valley
Solang Valley 

• रोहतांग दर्रा कुल्लू मनाली पर्यटन स्थल - Rohtang Pass Tourist Places In Hindi 

रोहतांग पास  प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर  बड़े-बड़े पहाड़ों और  ग्लेशियर की खूबसूरती  लाखों पर्यटन को अपनी ओर आकर्षित करता हैं। रोहतांग पास मनाली से तकरीबन 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। रोहतांग पास समुद्र तल से 4106 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। रोहतांग पास दुनिया की सबसे ऊंचाई पर चलने वाली सड़क मौजूद है। यहां पर पहाड़ की किनारी सुंदर है कि देश विदेश से पर्यटक स्कीइंग, आइस स्केटिंग, स्नोमोबिलिंग, ट्रैकिंग, माउंटेन बाइकिंग, पैराग्लाइडिंग, इत्यादि एक्टिविटीज का आनंद लेने के लिए आते हैं।

रोहतांग पास हर साल अप्रैल से अक्टूबर तक पर्यटन के लिए  खुलता है और भारी बर्फबारी की वजह से सितंबर में बंद रहता है। रोहतांग पास यात्रा के लिए पर्यटन को पहले से ही परमिशन लेनी पड़ती है।


• हिडिंबा देवी मंदिर - Hidamba Devi Temple 

हिडिंबा देवी मंदिर मॉल रोड से तकरीबन 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह मंदिर चिदार के जंगल से घिरा हुआ है। हिडिंबा मंदिर जो चार स्तरीय पगोडा शैली की लकड़ी और पत्थर की संरचना है। इस मंदिर केे रचना सन 1553 में कुल्लू के राजा बहादुर सिंह ने करवाई थी इस मंदिर को एक ही पत्थर सेे गुफा नुमा आकार में बनवाया गया है। हर साल 14 मई को देवी का जन्म दिन मनाया जाता है। जिसमें  यहां के विशेष घोर पूजा की जाती है दर्शन के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं।

Hidamba Devi Temple
Hidamba Devi Temple 

• पिन वैली नेशनल पार्क - pin valley netional park 

स्पीति वैली में स्थित पिन वैली नेशनल पार्क अत्यंत खूबसूरत और प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है। इस नेशनल पार्क की स्थापना सन् 1987 में हुई थी। पिन वैली नेशनल पार्क हिमाचल प्रदेश का एकलौता ऐसा पार्क है जो ठंडे रेगिस्तान में बहुत बड़े क्षेत्र में फैला एक बहुत बड़ा नेशनल पार्क है। यहां पार्क मुख्यत वे लुप्तप्राय प्राणी हिम तेंदुए के लिए जाना जाता है। उसके अलावा इस नेशनल पार्क में चुकोर, गोल्डन ईगल, हिमालयन याक, नौ सिकवा, लाल लोमड़ी, इत्यादि जंगली जनावर देख सकते हैं।

पिन वैली नेशनल पार्क में 400 से अधिक पौधे और वनस्पति पाए जाते हैं। इस नेशनल पार्क में पर्यटन को घूमने और यात्रा के लिए परमिशन लेनी पड़ेगी

Pin valley netional park
Pin valley netional park 

•  Kheerganga Track In Hindi

खीरगंगा ट्रैक अत्यंत खूबसूरत प्राकृतिक सौंदर्य और हरी-भरी वादियों से घिरा है। इस क्षेत्र का नाम खीरगंगा पर्वती नदी में बेहता दूधिया पानी की वजह से पड़ा है। खीरगंगा ट्रेन की शुरुआत बरसेनी गांव से होती है। जो मणिकरण से तकरीबन 11 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। खीरगंगा ट्रेक प्राकृतिक जंगल में तकरीबन 14 से 15 किलोमीटर का है। जो एडवेंचर के शौकीन पर्यटक के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है।

खीरगंगा ट्रेक के दौरान पर्यटक कई सारे झरने, देवदार से  घीरे बड़े बड़े पहाड़, खूबसूरत वादियां, जंगल, ट्रक के दौरान साथ चलती नदिया, पिन पर्वती पास, पिन घाटी, पांडुपोल रॉक निर्माण, और अंत में प्रकृति की गोद में गरम पानी के झरने से स्नान का अनुभव ले सकते हैं।

यहां पर पर्यटन खूबसूरत प्राकृतिक सौंदर्य के साथ ट्रैकिंग, कैंपिंग, फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कर सकते हैं। 

खीरगंगा की यात्रा का सबसे अच्छा समय मई और नवंबर के बीच का होता है। कब यहां का टेंपरेचर ठंडा और अनुकूल रहता है। सर्दियों में खीरगंगा पूरी तरह से बर्फ से ढकी रहती है और गर्मियों में केवल स्थायी बसावट मिलता है।


• Kasol Kullu Manali  Tourist Places In Hindi 

कसोल यानी के भारत का मिनी इसराइल के नाम से जाना जाता है। कसोल हिमाचल प्रदेश की पार्वती घाटी पर  स्थित एक छोटा सा गांव है। जो फेमस है पार्टीयो, नाइटपार्टी, कैफे, एडवेंचर बाइकिंग, तोष घाटी, खीरगंगा, चायल, मलाणा, मैजिक वैली, ट्रैकिंग, कैंपिंग, इत्यादि एक्टिविटीज के लिए विदेशी पर्यटन ओं की भरमार है खास करके इजराइली पर्यटन

कसोल कुल्लू से 36 किलोमीटर की दूरी पर और मनाली से 78 किलोमीटर की दूरी पर स्थित समुद्र तल से  तकरीबन  1640 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। कसोल में मौजूद पार्वती नदी इस क्षेत्र को अत्यंत खूबसूरत बनाती है। कसोल में कहीं सारे होटल अवेलेबल है और कहीं सारी खूबसूरत फेमस कैफे भी  मौजूद है।

Kasol
Kasol 

• तीर्थन घाटी कुल्लू मनाली पर्यटन स्थल - Tirthan valley in Hindi 

तीर्थन वैली कुल्लू से तकरीबन 25 किलोमीटर की दूरी से वैली की रेंज शुरू हो जाती है। कुल्लू वैली अत्यंत प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर बड़े-बड़े पहाड़ों, झरने,  झील, नदिया और जंगलों से लदी हुई प्राकृतिक घाटी है। इस घाटी में तीर्थन नदी बहती है।

तीर्थन वैली एडवेंचर लवर नेचर लवर कि पसंदीदा जगह है। इस वैली पर्यटन ट्रैकिंग, फिशिंग, कैंपिंग, रिवर क्रॉसिंग,  इत्यादि एक्टिविटीज कर सकते हैं। ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क का एंट्री गेट तीर्थन वैली में मौजूद है। 

तीर्थन वैली में घूमने लायक पर्यटन स्थल सलोरी पास, जिभी,  सरोलसर झील, बुड्ढी नागिन टेंपल, सोई वॉटरफॉल, सहनी कोठी, सलोरी पास समुद्र तल से तकरीबन 3120 मीटर की ऊंचाई पर स्थित भारत की सबसे खतरनाक सड़कों में से एक है। यहां से हिमालय के अद्भुत दृश्य निहार सकते हैं। 


• Malana village And Paravati River - मलाणा गांव एंड पार्वती रिवर पर्यटन स्थल

मलाणा गांव कुल्लू से 45 किलोमीटर की दूरी पर स्थित भारत का प्राचीनतम गांव है। मुलाना गांव प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर और यहां का डिफरेंट टाइप ऑफ कल्चर और सभ्यता पर्यटन को अपनी ओर आकर्षित करता है। कहां जाता है कि यहां के लोग सिकंदर के सेना के वंशज है यहां पर घूमने के लिए पर्यटन को कुछ अजीबोगरीब नियमों का पालन करना होता है। मलाना गांव ट्रेकिंग के लिए एक बेस्ट ऑप्शन है।


• कुल्लू मनाली घूमने का बेस्ट टाइम - Best Time Visit In Kullu Manali 

कुल्लू मनाली घूमने वैसे तो पर्यटन साल में कभी भी जा सकते है। लेकिन सर्दियों में पर्यटन बर्फबारी का आनंद लेना है तो दिसंबर से फरवरी तक का समय बेस्ट है।  इस समय यहां पर काफी मात्रा में बर्फबारी होती है और यहां पर पर्यटन की और कोई सारे सपोर्ट का आनंद ले सकते हैं।

कुल्लू मनाली गर्मियों के मौसम में अप्रैल से जून तक का समय यहां पर बेस्ट माना जाता है। इस समय पर्यटन यहां पर राफ्टिंग, पैराग्लाइडिंग, ट्रैकिंग, कैंपिंग,  जैसी एक्टिविटीज कर सकते हैं।

मनाली से लगभग 22 किमी दूर स्थित नग्गर कैसल में भी जा सकते हैं। यहां कई स्मारक हैं जो आपको अपने शानदार अतीत की याद दिलाते हैं, आपके कुल्लू मनाली यात्रा के दौरान देखने के लिए अन्य स्थान हैं, जिसमे नेहरू कुंड, जगत सुख गांव, मनाली वन्यजीव अभयारण्य और पर्वतारोहण संस्थान,बिजली महादेव मंदिर, द मॉल में घूम सकते हैं।

•Manikaran Gurudwara

•Great Himaliyan National Park

• Tos

कुल्लू मनाली में कहां पर रुके - Kullu Manali Hotels 

कुल्लू मनाली मैं ठहरने के लिए कोई सारी होटल्स, गेस्ट हाउस, लॉज, धर्मशाला, इत्यादि में रूम बुक करवा सकते है।

पर्यटन को कुल्लू और मनाली में दोनों जगह पर आसानी से होटल रूम मिल जाएंगे जिसे ऑनलाइन भी बुकिंग करवा सकते हैं।

कुल्लू मनाली कैसे पहुंचे

कुल्लू मनाली पहुंचने के लिए रोड मार्ग,  हवाई मार्ग,  और रेल मार्ग से पहुंचा जा सकता है।

By Road 

कुल्लू मनाली पहुंचने के लिए हिमाचल सड़क परिवहन निगम (HRTC) दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, पठानकोट, शिमला, कांगड़ा, और देश के अन्य बड़े शहरों से सरकारी एवं प्राइवेट वोल्वो बसें चलती है। 

By Treain 

कुल्लू मनाली की कोई डायरेक्ट ट्रेन नहीं है। यहां का सबसे नजदीकी जंक्शन जोगिंदर नगर रेलवे स्टेशन हे। जो कुल्लू से तकरीबन 126 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। 

By plan 

कुल्लू मनाली का सबसे नजदीकी एयरपोर्ट भुंतर शहर में स्थित है जो कुल्लू से तकरीबन 10 किलोमीटर की दूरी पर है। और मनाली यहां से 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

विश्व की सबसे बड़ी बर्ड्स की मूर्ति जटायु अर्थ सेंट्रल पार्क केरला कि यह पोस्ट आपको पसंद आ सकते हैं।

                                     ⬇

jatayu-earth-centre-park-jatayupara



Please do not enter any spam link in the coment box

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने