Gir National Park Gujarat Gir Forest informetion in Hindi

Gir National Park In Hindi information गिर नेशनल पार्क में घूमने की जानकारी :-  गिर की झलक सबसे अलग गिर नेशनल पार्क  गुजरात में एक राष्ट्रीय उद्यान और वन्य जीव अभ्यारण है। एशियाटिक शेर के लिए जाना जाता है। गिर नेशनल पार्क का इकोसिस्टम सबसे अलग है और यहां के वन्य जीव को अच्छी तरह से भाता है। गिर राष्ट्रीय उद्यान गुजरात के सौराष्ट्र( काठियावाड़) क्षेत्र में 1412 km (545 वर्ग मील) में फैला वर्षा वन जंगल है। 

जिसमें से 258 किमी (100 वर्ग मील) पूरी तरह से राष्ट्रीय उद्यान और 1153 किमी ( 445 वर्ग मील) वन्य जीव अभ्यारण के रूप में है। गिर नेशनल पार्क खासकर शेर के लिए संरक्षण क्षेत्र बनाया गया है। जिसे सासन गिर के नाम से भी जाना जाता है। गीर का क्षेत्र जूनागढ़, गिर सोमनाथ, और अमरेली जिल्ले के भाग में फैला हुआ है। वर्ष 2020 की शेर गणना मुजब गुजरात राज्य में तकरीबन 674 एशियाटिक शेर मौजूद हैं।

गाड़ी गिर के जंगल सूखे पर्णपात्ती वाले वृक्षों कांटेदार झाड़ियों और इसके अलावा हरे भरेे पेड़ों से समृद्ध है।गिर केेे जंगल मैं मुख्यतवे सागवान, शीशम, बबूल, बोर, जामुन, बिल, केसुड़ा, मसूड़ों, टिमरू, खजूरी, रोइन, खैर, इत्यादि है।


• गिर नेशनल पार्क घूमने की पूरी जानकारी – Gir National Park Information In Hindi

गुजरात में घूमने लायक बेस्ट पर्यटन फलों में से एक गिर नेशनल पार्क हर साल 16 जून से 15 अक्टूबर तक बंद रहता है। इस दौरान पर्यटक गिर नेशनल पार्क घूमने का कोई प्लान ना करें और यहां पर स्थित देवलिया सफारी हर बुधवार को बंद कहता है।

पूरे विश्व में अफ्रीका छोड़कर गिर नेशनल पार्क में शेर खुलेआम घूमते देखा जा सकता है।

Gir National Park Gujrat
Gir National Park Gujrat 


1.1 - गिर नेशनल पार्क का इतिहास - Gir National Park History In Hindi 


गिर नेशनल पार्क के जंगलों हजारों साल पुराने समय से ही गुजरात कि सान रहा है। पुराने समय में गिर नेशनल पार्क का जंगल बहुत बड़े क्षेत्रों में फैला हुआ था। लेकिन अब सिकुड़ के कुछ किलोमीटर में सिमट गया है। 
गिर के जंगलों को सन 1969 में गिर नेशनल पार्क घोषित किया गया। यहां पर मौजूद वर्षावन तकरीबन 100 सालों से ज्यादा पुराना है। प्राचीन काल से शेरों के शिकार और अन्य कारणों की वजह से इनकी प्रजाति विलुप्त होने लगी थी।

गिर के जंगल में बाघ हाथी गेंडे जैसे दुर्लभ और विशालकार्ड प्राणियों का बसेरा हुआ करत था।
पुराने समय में शेर पूरे एशिया में पाए जाते थे लेकिन अब केवल गिर के जंगल में अपना वजूद बसआए हुए हैं। गिर अभ्यारण मुख्यतवे शेरों के लिए प्रख्यात है लेकिन गिर के जंगल में भारत का सबसे बड़े कद का हिरण सांभर शीतल नीलगाय शिकारा और बारहसिंघा देखा जा सकता है। साथ ही यहां पर भालू बड़ी पूंछ वाले लंगूर भारी मात्रा में पाए जाते हैं। 
भारत के रियासती शासनकाल दौरान शेरों का शिकार करके अपनी बहादुरी और शक्ति का प्रदर्शन करने के लिए शेर को मार दिया जाता था। 19वीं शताब्दी के समय में भारत के रियासती शासक शिकार अभियानों के लिए ब्रिटिश और अन्य उपनिवेशवादियों को इस खेल का आमंत्रण भेजते थे। 

19वीं शताब्दी का अंत आते-आते भारत में केवल एक दर्जन एशियाई शेर बचे ओ भी केवल गिर के जंगल में ब्रूहद गिर में अपना वजूद बस आए हुए थे।

गिर के जंगल जूनागढ़ रियासत का हिस्सा था। केवल भारत में ही नहीं बल्कि पूरे एशिया में शेरों की संख्या गायब सी होने लगी थी।

तब जूनागढ़ के नवाब ने गिर क्षेत्र को शेरों के लिए आरक्षित करने का ऐलान कर दिया। 1990 के बाद गुजरात में केवल 14 शेर ही बचे थे।

उस टाइम जूनागढ़ के नवाब का बेटा नवाब  मोहम्मद महावत खान मदद के लिए आगे आया और फॉरेस्ट डिपार्मेंट ,सिद्दी समाज की मदद से आज गिर नेशनल पार्क में 523 से ज्यादा शेर सुरक्षित है। और आज के अपना इलाके और क्षेत्र बढ़ा रहा है। गिर के जंगल के अलावा शेर आज गिर सोमनाथ, जूनागढ़, अमरेली, मैं पाए जाते हैं। 



1.2 - सिदी समाज गिर जूनागढ़ - Siddis Tribe Gir Junagadh In Hindi  

सिदी समाज को जूनागढ़ के नवाब ने शेरों को जंगल में ड्रम और ढोल बजाकर शेर को एकठा करने के शिकार करने लिए अफ्रीका के नाइजीरिया क्षेत्र से कितने सारे परिवार को बुलवाया गया था। 
कुछ समय बाद शेरों की गिरती आबादी देखकर जूनागढ़ के नवाब ने सीदी समाज को शेरों के संरक्षण के काम में तब्दील कर दिया था। सिदी समाज के लोगों आज भी सासन गिर के आसपास रहते हैं। आज वे पूरी तरह से गुजरात के नागरिक  हैं।

Siddis Dhamal dance festival
Dhamal dance festival 

सिदी समाज का जांबूर नामक एक पूरा गांव है जिसमें पूरी तरह से सिदी समाज के लोग रहते हैं। वैसे तो तालाला और आसपास के शहरों में बड़ी तादाद में सिदी लोग देखने को मिलते हैं। सीदी समाज का धामल डांस फेस्टिवल पूरे विश्व में प्रख्यात है। यह लोग आज पूरी तरह से घमाल डांस, खेती और मजदूरी पर निर्भर है।


2.1- सासन गिर नेशनल पार्क में घूमने की खास जगह- Best Places To Visit In Or Near Sasan Gir National Park‎ In Hindi

  • गिर नेशनल पार्क के समीप देखने लायक खूबसूरत पर्यटन स्थल मौजूद है। जैसे कि कमलेश्वर बांध, जमजीर वॉटरफॉल्स, कन काई माता मंदिर, और देवलिया गीर इंटरप्रिस्टेशन जॉन, पर्यटक को घूमने के लिए खास जगह है। और यहां के खूबसूरत नजारे और प्राकृतिक सफर का आनंद ले सकते हैं। 
  • इन सभी जगहों पर कोई भी शुल्क नहीं लगता है। यह सभी पर्यटन स्थल परिवार के साथ घूमने लायक है और यहां पर प्रकृति की गोद में पिकनिक भी मना सकते हैं। 
  • कमलेश्वर बांध :- गुजरात में शासन के नेशनल पार्क के अंदर प्रकृति की गोद में कमलेश्वर बांध घूमने का लिहाज से बहुत खास और फेमस है। कमलेश्वर बांध हीरोइन नदी पर बना हुआ है और यह जंगल में रहने वाले जानवरों के लिए पानी का मुख्य स्रोत है। यह खूबसूरत स्थल पर घूमने के लिए परिवार और दोस्तों के साथ आ सकते है। खूबसूरत कमलेश्वर बांध पर पर्यटक फोटोग्राफी वीडियोग्राफी जैसी एक्टिविटीज कर सकते हैं।
  • जमजीर वॉटरफॉल jamjir Waterfalls :- जमजीर वॉटरफॉल गिर नेशनल पार्क जूनागढ़ जिले के जामवाला गांव में स्थित है। यहां खूबसूरत पर्यटन स्थल घूमने के लिहाज से काफी अच्छी है। पर्यटक के लिए यहां पर स्विमिंग करना अलाउड नहीं है। यहां के स्थानीय सिदी समाज के लोग वाटरफॉल में स्विमिंग करते हुए दिख जाएंगे। जाम वाला गांव प्रख्यात है यहां के जमजीर वॉटर फॉल्स, केसर मैंगो, और यहां के फेमस पेड़े के लिए 
  • देवलिया सफारी पार्क Gir Interpretation zone :- देवालिया सफारी पार्क एक नेशनल पार्क से जुड़ा एक ऐसा क्षेत्र है जहां पर पर्यटन जंगलों के बीच जंगली जानवर को देख सकते हैं। यह पूरा जोन अत्यंत खूबसूरत और प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है। पर्यटक को यहां तक पहुंचने के लिए सफारी जीप बुक करके पहुंच सकते हैं। यहां पर पहुंचने का एकमात्र जरिया है। देवरिया सफारी पार्क घूमने के लिए हर साल काफी सारे पर्यटक आते हैं।

Gir National Park Safari
Gir National Park Safari 

  •  कनकाई माता मंदिर Kankai Devi Temple :- यह खूबसूरत धार्मिक पर्यटन स्थल गिर नेशनल पार्क से तकरीबन 25 किलोमीटर दूर जंगल में स्थित है। यह मंदिर गुजराती लोगों के लिए एक पूजनीय स्थान है। इस मंदिर पर पर्यटक प्रसाद के रूप में खाना फ्री में खा सकतेे हैं।  कंकाई माताजी का मंदिर धार्मिक और खूबसूरत हरियाली के सानिध्य में पर्यटक को अपनी ओर आकर्षित करता है।



2.2- गिर नेशनल पार्क मुख्य आकर्षण - Gir National Park Main Attraction

गिर नेशनल पार्क वैसे तो खासकर शेरों के लिए बनवाया गया है। साल 2015 की गणना मुजब  523 शेर और गिर के जंगल में 300 से भी अधिक तेंदुआ का निवास स्थान है। 
उसके अलावा यहां पर भारत के सबसे बड़े कद का हिरण, सांभर, शीतल, नीलगाय, चिकारा, और बारसिंगा, की प्रजाति है लेकिन इसमें से दो बहुत प्रख्यात है सांभर और सौसिंग्गा हरण इसके अलावा सियार ,धारीदार इनास, लोमड़ी, काले रीछ, लंबी पूछ वाले लंगूर और कहीं सारे मांसाहारी जीव का बसेरा है।

गिर नेशनल पार्क भारत का एक अच्छा पक्षी अभ्यारण माना जाता है। यहां के जंगल कई सारे पक्षियों का घर है। 200 से भी अधिक विदेशी मेहमान पक्षी का निवास स्थान है।
गिर नेशनल पार्क में सफेद पीठ और लंबी गर्दन वाले भारतीय गिद्ध गिर में पाए जाते हैं। इसके अलावा फलंगी वाला बाज, कठफोडवा, एरीओल, जंगली मैना और पैराडाइज फलाईकेचर भी देखा जा सकता है। साथ ही यह अधोलिया, वालडेरा, रतनघुना और पीपलिया आदि पक्षियों को भी देखने के लिए उपयुक्त स्थान है। गिर नेशनल पार्क को भारतीय पक्षी संरक्षण नेटवर्क द्वारा महत्वपूर्ण पक्षी क्षेत्र घोषित किया गया है।

40 से भी अधिक सरीसूप पाए जाते हैं। किंग कोबरा, रैटलस्नेक ,रेसल वाइपर, पाइथन, स्कैंडल वाईपर ,क्रेट ,भारतीय अजगर , और कमलेश्वर जलाशय में बड़ी संख्या में दलदली मगरमच्छ देखने को मिलते हैं। इस जंगल में मगरमच्छों के लिए फॉर्म का विकास किया जा रहा है।

पर्यटक जंगल सफारी के दौरान जंगल में छोटे छोटे कस्बे में मालधारी समाज के नेस( कस्बा) देख सकते है। जो गिर के जंगल में अपने मधेसी के साथ जीवन गुजर बसर करते हैं।
गिर नेशनल पार्क के आसपास कई सारे तीर्थ स्थल और पौराणिक बौद्ध गुफाएं है।
Sambhar gir National Park Gujrat
Sambhar gir National Park 

पर्यटक नेशनल पार्क घूमने जाने से पहले सभी बुकिंग एडवांस में करवा कर रखें ताकि वहां पहुंचकर कोई परेशानी ना हो।  (online booking ) करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें    http://www.girforest.in/online-gir-forest-safari-booking.php

2.3 - गिर नेशनल पार्क की एंट्री फीस - Gir National Park Entry Fees Tickets And Other Charges 

गिर नेशनल पार्क घूमने के लिए पर्यटक को प्रवेश शुल्क देना पड़ता है। यहाँ पर अलग अलग सर्विस के लिए अलग शुल्क देना पड़ता हैं।

• प्रवेश शुल्क = ₹75 रुपए ( भारतीय पर्यटकों के लिए) ₹100 (विदेशी पर्यटकों के लिए)

• सफारी के लिए वाहन शुल्क = ₹35 रुपए

• फोटोग्राफी शुल्क = ₹100- ₹500 रुपए

• गाइड सेवा शुल्क = 4 घंटे के लिए ₹400 रुपए

• जीप ड्राइवर (6 सीट के साथ ) शुल्क = ₹5000 रुपए ( भारतीय पर्यटकों के लिए )  ₹13800 रुपए (विदेशी पर्यटकों के लिए)


2.4 - गिर नेशनल पार्क सफारी - Gir National Park Safari 

गिर नेशनल पार्क सफारी के लिए आपको जीप हायर करनी होगी। जीप में अधिकतम 6 व्यक्ति आते हैं या तो आप अकेले जीप बुकिंग करवा सकते हो। जीप की ऑनलाइन बुकिंग करवा सकते हो लेकिन गिर नेशनल पार्क पहुंचने पर आपके पास आईडी प्रूफ होना चाहिए। 

जीप का किराया 5300 कम या ज्यादा हो सकता है। जीप आपको होटल या रिजॉर्ट से पिक अप करके सफारी पूरी करके वापस आपको वही छोड़ देंगी।

• जीप बुकिंग करवाने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें https://girlions.in/


2.5 - गिर नेशनल पार्क सफारी टाइमिंग ( Safari  Timeing )

गिर नेशनल पार्क सफारी सुबह 6:00 बजे से 9:00 बजे तक, सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक, दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक

गिर नेशनल पार्क बेस्ट सफारी टाइम सुबह 9:00 से दोपहर 12:00 बजे का माना जाता है। उस टाइम शेर अपने सफर पर निकलते हैं।

Gir National Park resorts
Gir National Park Resorts 
गिर नेशनल पार्क सफर के दौरान पर्यटक अगर प्राकृतिक सौंदर्य के सानिध्य में कुछ समय बिताना चाहे तो गिर नेशनल पार्क के जंगल में कुछ दूरी पर पर्यटक को  ठहरने के लिए कई सारे रिसोर्ट, विल्ड वाडी, इत्यादि ठहरने के लिए बेस्ट स्थान है। 


• गिर नेशनल पार्क कैसे पहुंचे How To Reach In Gir National Park 

  • हवाई मार्ग :-गिर नेशनल पार्क का सबसे नजदीकी एयरपोर्ट केशोद है लेकिन इस एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी अच्छी नहीं है। अगर आप दिव(Diu Airport )  से आना चाहते हैं मुंबई टू दिव(Diu)  डेली फ्लाइट होती है। दिव से सासन गिर 66 km दूर है। राजकोट एयरपोर्ट या तो अहमदाबाद एयरपोर्ट से भी पहुंचा जा सकता है। 
  •  रेल मार्ग :- गिर नेशनल पार्क के सबसे नजदीकी जंक्शन जूनागढ़ 76 km वेरावल 79 km दोनों की दूरी लगभग समान है। या तो देलवाड़ा( उना )जंक्शन 55 km की दूरी है। जहां से आप सोमनाथ ,तुलसीश्याम , दीव और सासन गिर , जा सकते हो।
  • सड़क मार्ग :- गिर नेशनल पार्क सड़क मार्ग के जरिए गुजरात के सभी बड़ेे शहरों बहुत अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। इसलिए यहां पर सरकारी एवं प्राइवेट बस में सफर कर सकते हो। या तो अपना प्राइवेट कोई भी वाहन से जा सकते हो।



Please do not enter any spam link in the coment box

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने